Sonbhadra News : कांवर मार्ग पर अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने जताया रोष, किया प्रदर्शन
जहाँ एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री प्रदेश के विभिन्न जनपदों में काँवरियों पर फूलों की बारिश कर रहे हैं और काँवरियों को किसी प्रकार की दिक्क़त नहीं होने देने का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जनपद सोनभद्र..

अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेसी.....
sonbhadra
4:48 PM, July 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जहाँ एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री प्रदेश के विभिन्न जनपदों में काँवरियों पर फूलों की बारिश कर रहे हैं और काँवरियों को किसी प्रकार की दिक्क़त नहीं होने देने का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जनपद सोनभद्र में काँवरों मार्गों की दयनीय स्थिति मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल रही है। इन्हीं अव्यवस्थाओं को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे "आशु" के नेतृत्व में नगर के धर्मशाला चौक पर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग किया।
इस दौरान पीसीसी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे "आशु" ने कहा कि "जनपद सोनभद्र में प्रशासन शिवभक्त काँवरियों के मार्ग में तमाम बाधाएं पैदा कर रहा है। धर्मशाला चौक पर पिछले कई माह से टूटे खम्भे पर खड़े ट्रांसफार्मर को बदलने के बजाय उसके बगल में एक अस्थाई ट्रांसफार्मर खड़ा कर बिजली व्यवस्था तो सुचारु कर दी गई लेकिन इससे आधा मार्ग जाम हो गया और इसी मार्ग से हजारों की संख्या में शिवभक्त कवरिएं शिवद्वार में जल चढ़ाने जाते हैं। दो दिन बाद एक बार सावन का तीसरा सोमवार पड़ रहा है और इस दिन हजारों की संख्या में काँवरिये भगवान शिव को जल चढ़ाने विजयगढ़ दुर्ग के रामसरोवर तालाब से जल भरकर घोरावल स्थित शिवद्वार जल चढ़ाते हैं। बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में सुरक्षा मानकों की अनदेखी से किसी बड़े हादसे की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है और इसकी सीधी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की होगी।"
इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, श्रीकांत मिश्रा, राहुल जैन, दयाराम प्रजापति, सौम्य सोनकर, अमन पाठक, प्रमोद प्रजापति, धीरज केशरी, शिवांग पाठक, आयुष तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।