Sonbhadra News : कोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिहार जा रही अंग्रेजी शराब बरामद, एक अभियुक्त गिरफतार
कोन पुलिस क्षेत्र में ग्रस्त में निकली थी कि मुखबिरी सूचना मिली कि कोन खरौंधी झारखंड बार्डर के रास्ते बड़ी मात्रा में शराब बिहार ले जाया जा रहा है।

sonbhadra
10:25 PM, March 20, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
■ तीन लाख के शराब के साथ तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार
कोन (सोनभद्र) । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में बृहस्पतिवार को कोन पुलिस क्षेत्र में ग्रस्त में निकली थी कि मुखबिरी सूचना मिली कि कोन खरौंधी झारखंड बार्डर के रास्ते बड़ी मात्रा में शराब बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स झारखंड बॉर्डर के गांव डेमोखाडी तिराहा पर घेराबंदी कर गाड़ियों की तलाशी करने लगी तलाशी के दौरान एक बोलेरो संख्या जेएच 05एएन 5266 की तलाशी के दौरान 18 पेटी अंग्रेजी शराब व 864 पाउच देशी शराब बरामद हुआ पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम नवीन कुमार पुत्र शिव शंकर शर्मा निवासी खेतारी जेल रोड आरा,भोजपुर बिहार बताया , पुलिस ने शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया ने बताया कि रावटसगंज उत्तर प्रदेश की ओर से एक बोलोरो जेएच 05 एएन 5266 की तलाशी के दौरान 18 पेटी अंग्रेजी शराब पीएससी वह 864 पाउच देशी शराब बरामद कर किया गया है बेचने के लिए बिहार ले जाया जा रहा था।तस्कर नवीन कुमार को संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मा न्यायालय भेज दिया गया है। पकड़ने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता के अलावा चौकी प्रभारी बागेसोती वंश नारायण राय, चकरिया मनोज कुमार सिंह, हे का शहनवाज ,देवी दयाल, सुनील कुमार, अविनाश यादव, शशिकांत सरोज, मुकेश कुमार, अशोक कुमार शामिल रहे।