Sonbhadra News : एसपी की सराहनीय पहल, गली-मोहल्लों में होने वाले क्राइम की इस नंबर पर करें शिकायत
जिले में अपराध पर कड़ी लगाम कसने के लिए नवागत एसपी अभिषेक वर्मा ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने अपराधों से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए एक एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9696132419 जारी.....

एसपी अभिषेक वर्मा.....
sonbhadra
7:02 PM, October 13, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले में अपराध पर कड़ी लगाम कसने के लिए नवागत एसपी अभिषेक वर्मा ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने अपराधों से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए एक एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9696132419 जारी किया है, जिसके माध्यम से लोग व्हाट्सएप पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
एक कॉल और अपराधियों तक झट से पहुंचेगी पुलिस -
इस हेल्पलाइन नंबर पर आमनागरिक जुआ, पशु तस्करी, अवैध शस्त्र और कारतूस की जानकारी, अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री जैसी आपराधिक गतिविधियों के बारे में सूचनाएं भेज सकते हैं। इसके साथ ही इनामी बदमाशों की लोकेशन और गतिविधियों से संबंधित जानकारी भी दी जा सकती है। शिकायतकर्ता ऑडियो, वीडियो या दस्तावेज जैसे साक्ष्यों के साथ अपनी शिकायत व्हाट्सएप के जरिए दर्ज करा सकेंगे।
गोपनीयता की रहेगी पूरी गारंटी -
एसपी ने कहा कि "शिकायतकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार का डर महसूस न हो। एसपी ने यह भी कहा कि कई लोग थाने या अधिकारियों के पास जाने से कतराते हैं लेकिन अब वह इस हेल्पलाइन के माध्यम से निडर होकर शिकायत दर्ज कर सकेंगे।"
एसपी ने की शहरवासियों से अपील -
एसपी अभिषेक वर्मा ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि "वह इस हेल्पलाइन नंबर का सक्रिय रूप से उपयोग करें और अपराधों के खिलाफ निडर होकर सूचना दें। पुलिस इस नंबर पर आने वाली तथ्यात्मक शिकायतों की जांच करेगी और उचित कार्रवाई करेगी।"