Sonbhadra News : जर्जर सर्विस लेन और बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन
आज समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच सोनभद्र में जर्जर सर्विस लेन और बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन.....

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते सपाई....
sonbhadra
9:36 PM, October 13, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच सोनभद्र में जर्जर सर्विस लेन और बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि "जिले में सड़कों की खराब हालत खस्ता होने के कारण आमजन घायल हो रहे हैं और स्कूल जाते समय बच्चे साइकिल से गिर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से चंडी होटल तक की सर्विस लेन सड़क की अत्यधिक जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने सोनभद्र में फैल रहे प्रदूषण का भी मुद्दा उठाया, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ उत्पन्न हो रही हैं।"
सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा कि "भाजपा सरकार के कार्यकाल में सोनभद्र जिले की सड़कें और भी खराब हो गई हैं, जबकि यह जिला राज्य को सर्वाधिक राजस्व प्रदान करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर भाजपा जनप्रतिनिधियों और उपसा कंपनी का घेराव करेंगे।"
इस दौरान पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुरेश अग्रहरी, रमाशंकर खरवार, अशोक गोड, शंभु यादव और जुनैद अंसारी सहित कई प्रमुख सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।