Sonbhadra News : ठंड का कहर, नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद
उत्तरी भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर अब स्कूलों के शेड्यूल पर साफ नजर आने लगा है। यूपी की ऊर्जा राजधानी सोनभद्र में तापमान में लगातार गिरावट और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जहाँ जिला....

sonbhadra
10:19 PM, January 5, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । उत्तरी भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर अब स्कूलों के शेड्यूल पर साफ नजर आने लगा है। यूपी की ऊर्जा राजधानी सोनभद्र में तापमान में लगातार गिरावट और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जहाँ जिला प्रशासन ने कक्षा प्री-प्राइमरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने की तैयारी है।,15 दिन का यह शीतकालीन अवकाश शैक्षणिक कैलेंडर में निर्धारित है।
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने पूर्व में ही स्पष्ट कर दिया है कि छोटे बच्चों को कठोर सर्दी से बचाना फिलहाल सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके दृष्टिगत आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय ने 8वीं तक के समस्त प्राइवेट, सीबीएसई व आईसीएससी बोर्ड के विद्यालयों को आदेश जारी करते हुए 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दिया है साथ ही उनके आदेश का कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया है।



