Sonbhadra News : ठंड व कोहरे ने बढ़ाई स्कूली बच्चों की मुसीबत, बिना स्वेटर व हवाई चप्पलों पर स्कूल जाते दिखे बच्चे
चार राज्यों से घिरे जनपद सोनभद्र की बात की जाय तो यहाँ भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि कहीं धूप तो कहीं कोहरा देखने को मिला।

sonbhadra
11:00 AM, December 15, 2025
नीरज सिंह (संवाददाता)
सलखन (सोनभद्र) । यूं तो आज देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठण्ड के साथ घने कोहरे की चादर देखी जा रही है जिसका असर न सिर्फ न सिर्फ ट्रैफ़िक पर पड़ा है बल्कि दुर्घटनाएं भी बढ़ गयी है।
चार राज्यों से घिरे जनपद सोनभद्र की बात की जाय तो यहाँ भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि कहीं धूप तो कहीं कोहरा देखने को मिला। घाटी के उपर कई स्थानों पर सुबह से ही धूप खिली देखी गयी तो घाटी के नीचे मारकुंडी से लेकर दुद्धी तक कई जगहों पर कोहरे की चादर छाई रही। लोगों को लाइट जलाकर सड़कों पर वाहनों को चलाना पड़ा।
सबसे ज्यादा फजीहत स्कूली बच्चों की है। आज भी बच्चे बिना स्वेटर के हवाई चप्पलों पर स्कूल जाते देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि आदिवासी बाहुल्य तथा अति पिछड़ा पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र में व्यापक गरीबी और बेरोजगारी जग जाहिर है । यहां के लोगों के पास पर्याप्त वस्त्र भी नहीं है जिसे आम नजरों से देखा जा सकता है । ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने के लिए यह जहमत उठानी पड़ती है। लोगों ने मांग किया है कि ठण्ड को देखते हुए स्कूल समय में परिवर्तन कर दिया जाय ताकि अभिभावक व बच्चे दोनों निश्चिंत हो सकें।



