Sonbhadra News : सीएमओ ने बच्चों को विटामिन A की खुराक पिलाकर किया सम्पूर्ण अभियान का शुभारम्भ
आज विटामिन ए संपूर्ण अभियान की शुरुआत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से की गई। सीएमओ डॉ0 पंकज कुमार राय ने अभियान का शुभारंभ करते हुए बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई और अभिभावकों से अभियान में....

विटामिन A की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारम्भ करते सीएमओ डॉ0 पंकज कुमार राय.......
sonbhadra
11:42 AM, December 31, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज विटामिन ए संपूर्ण अभियान की शुरुआत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से की गई। सीएमओ डॉ0 पंकज कुमार राय ने अभियान का शुभारंभ करते हुए बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई और अभिभावकों से अभियान में सहयोग की अपील की। अभियान के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जा रही है। विटामिन ए की पहली खुराक 9 से 12 माह के बच्चों को एमआर-1 के साथ, जबकि दूसरी खुराक 16 से 24 माह के बच्चों को एमआर-2 के साथ दी जाती है। इसके बाद तीसरी से लेकर नौवीं खुराक वर्ष में दो बार चलने वाले विटामिन ए संपूर्ण अभियान के दौरान दी जाती है।
सीएमओ डॉ0 पंकज कुमार राय ने बताया कि "विटामिन ए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और रतौंधी व अंधेपन जैसी गंभीर समस्याओं से बचाव में सहायक है। इस अभियान में नौ माह से पांच साल तक की आयु के 2.66 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है। नौ से 12 माह के 29754 व एक से दो साल की आयु के 56713 तथा दो से पांच साल की आयु के 1.80 लाख बच्चे हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित सत्रों पर विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलवाएं।"
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 गिरधारी लाल, डॉ0 प्रेमनाथ, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 जे0पी0 सिंह, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र शुक्ला, राहुल कन्नौजिया, राकेश कन्नौजिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



