Sonbhadra News : ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे सीएम योगी के कैबिनेट मंत्री, बिना हेलमेट के खुद चला रहे थे बाइक, ट्रैफिक प्रभारी ने टोका तो करा दिया लाइन हाजिर
मंत्री संजय निषाद ने दरोगा से यहां तक कह दिया कि तुम जैसे अधिकारियों की वजह से ही भाजपा हार रही है। बाद में एसपी से शिकायत करने के वावजूद मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कहने लगे ।

बिना हेलमेट बाइक चलाते कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
sonbhadra
1:12 AM, April 26, 2025
शान्तनु कुमार
■ बड़ा सवाल- क्या सरकार के मंत्री के लिए अलग है नियम कानून
■ बड़ा सवाल- ट्रैफिक प्रभारी को किस बात की मिली सजा
■ बड़ा सवाल- क्या पुलिस बिना हेलमेट बाइक चला रहे मंत्री व कार्यकर्ताओं पर काटेगा चालान
■ संविधान पर बड़े-बड़े बात करने वाले मंत्री जी को क्यों नहीं दिखा जाम में फंसे नगरवासियों की समस्या
सोनभद्र । योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद इन दिनों संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। शुक्रवार को उनकी यात्रा सोनभद्र पहुंची । सबसे पहले संजय निषाद सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ मुखातिब हुए और पहलगाम अटैक को लेकर अपना पक्ष रखा। इसके बाद संजय निषाद अपनी गाड़ी छोड़कर बिना हेलमेट के खुद बाइक चलाते हुए रैली निकाली । सर्किट हाउस से निकली बाइक रैली जैसे ही शहर के अंदर प्रवेश किया भीषण जाम लग गया । आगे - आगे डीजे और उसके पीछे चल रही बाइक से पूरा ट्रैफिक व्यवस्था थम सा गया। बढ़ौली चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक प्रभारी व सिपाहियों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ट्रैफिक जाम को कैसे खुलवाएं क्योंकि उसी जाम में कई स्कूल बस भी फंसी हुई थी । ट्रैफिक प्रभारी अविनाश सिंह ने बाइक रैली के आगे चल रहे डीजे को चौराहे पर साइड लगाने को कहा । फिर क्या इतना कहते ही निषाद पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और डीजे साइड लगाने से मना कर दिया । बाद में मंत्री संजय निषाद भी मौके पर पहुंच गए और ट्रैफिक प्रभारी अविनाश सिंह पर अपना रौब दिखाने लगे। मंत्री संजय निषाद ने दरोगा से यहां तक कह दिया कि तुम जैसे अधिकारियों की वजह से ही भाजपा हार रही है। बाद में एसपी से शिकायत करने के वावजूद मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कहने लगे । दरोगा भी यह भूल गया कि मंत्री जी कानून जरूर बनाते हैं मगर खुद पालन करने के लिए नहीं । मजे की बात यह है कि संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा निकाल रहे योगी जी के मंत्री संजय निषाद यह भूल गए कि वे बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं और जिस समय वे बाइक पर बैठकर दरोगा पर रौब झाड़ रहे हैं उस समय उनके सिर पर हेलमेट नहीं बल्कि पार्टी की टोपी थी । चर्चा है कि यही बात दरोगा ने मंत्री को याद दिला दिया ।
बहरहाल मामले की शिकायत के कुछ देर बाद पुलिस ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि जनहित में निरीक्षक यातायात अविनाश सिंह को पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाता है । यातायात प्रभारी पर कार्यवाही होते ही नगर में चाचाओं का बाजार गर्म हो गया । आम लोग यह चर्चा करने लगे कि पुलिस कर्मियों को सही काम करने दिया ही नहीं जाता । सूबे के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद खुद ट्रैफिक नियमों का उलंघन करते देखे गए, उनपर कोई कार्यवाही प्रशासन ने नहीं की, क्या मंत्रियों के लिए अलग संविधान है ।आखिर बिना हेलमेट के उनका चालान क्यों नहीं किया गया, जबकि एक आम आदमी का हर रोज इसी चौराहे पर चालान होते देखा जाता है, और उसके गिड़गिड़ाने पर संविधान व कानून बता दिया जाता है ।
खैर योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद की शिकायत पर ट्रैफिक प्रभारी को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। मगर पुलिस को पूरे घटना की जांच में बिना हेलमेट पहने मंत्री व उनके कार्यकर्ता क्यों नहीं दिखे, यह चर्चा का विषय बना हुआ है । सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही इस घटना को लेकर लोग अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि बिना हेलमेट के बाइक सवारों पर चालान कब कटेंगे ?