Sonbhadra News : सीएम योगी ने भी माना बाबा कीनाराम का चमत्कार, जाना था सोनभद्र मगर पहुंच गए चंदौली
सीएम योगी आदित्यनाथ सोनभद्र के बजाय चंदौली पहुंच गए । क्या बाबा ने सीएम योगी को जबरन चंदौली अपने पास बुला लिया ताकि किसी परेशानी से बचाया जा सके ।

sonbhadra
10:34 PM, September 2, 2024
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । क्या वाकई बाबा कीनाराम का कोई चमत्कार था । जो सीएम योगी आदित्यनाथ सोनभद्र के बजाय चंदौली पहुंच गए ।...... क्या बाबा ने सीएम योगी को जबरन चंदौली अपने पास बुला लिया ताकि किसी परेशानी से बचाया जा सके ।.....
दरअसल यह सवाल तब उठने लगा जब रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ चंदौली में बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव के अवसर पर अपने संबोधन में इस बात का कई बार जिक्र किया ।
आपको बतादें कि बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव के अवसर पर सोनभद्र में संत कीनाराम विद्यालय पर सीएम योगी द्वारा मूर्ति अनावरण का एक कार्यक्रम रखा गया था ।
जिसके लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियों में जुटा हुआ था । इसी बीच एक आदिवासी परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मुलाकात की ।और बताया कि जिस स्थान पर सीएम आ रहे हैं वह जमीन उनकी है, जिसे धोखे से अपने नाम करा लिया गया ।
पीड़ित आदिवासी परिवार की यह बातें सुन प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे । फिर क्या सोनभद्र से लेकर लखनऊ तक यह खबर आग की तरह फैल गयी । और फिर कुछ ही घण्टों में सीएम योगी का सोनभद्र दौरा रद्द कर दिया गया ।
सीएम योगी का सोनभद्र दौरा रद्द होने के पीछे की असल वजह क्या है यह तो प्रशासन व सरकार को ही पता होगा । मगर जिस तरह से चंदौली में सीएम योगी ने अपने संबोधन में कई बार बाबा के चमत्कार की बात की है । उससे इस बात की चर्चा शुरू हो गयी है कि यदि सोनभद्र में सीएम का कार्यक्रम रहता तो आदिवासी समाज के बीच एक गलत संदेश जाता । क्योंकि जिस स्थान पर सीएम योगी को आना था और जिनके साथ मंच साझा करना था, उसी सख्स पर आदिवासी की 99 बीघा जमीन कब्जा करने आरोप था ।
जानकारों का मानना है कि यदि सीएम सोनभद्र कार्यक्रम में शिरकत करते तो विपक्ष को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल जाता ।
शायद यही कारण है कि बाबा ने अपने चमत्कार से सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने जन्मस्थली चंदौली बुला लिया । जिसका जिक्र सीएम योगी पूरे कार्यक्रम में करते नजर आए ।