Sonbhadra News : परिषदीय विद्यालयों को बंद करना, गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने का षड़यंत्र - राजेंद्र सिंह राठौर
चुर्क मोड़ स्थित एक होटल में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (UTA) के तत्वाधान में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, शिक्षको के हितों की....

मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत करती शिक्षिकाएं....
sonbhadra
10:25 PM, September 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज चुर्क मोड़ स्थित एक होटल में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (UTA) के तत्वाधान में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, शिक्षको के हितों की रक्षा करने और शिक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान करने पर चर्चा हुई। इस अधिवेशन में न केवल शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा हुई, बल्कि संगठन की मजबूती और शिक्षकों के लिए सामूहिक सौदेबाजी जैसे पहलुओं पर भी जोर दिया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने मण्डल के पदाधिकारियों की घोषणा किया। वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
यूटा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि "विभाग के जिम्मेदार अधिकारी शिक्षा अधिकार अधिनियम आरटीई की गलत व्याख्या करके छात्र संख्या 150 से कम वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक के पदों को समाप्त कर रहे हैं। एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत परिषदीय विद्यालय को बंद करके गरीब बच्चों को बुनियादी शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित करने की योजना चल रही है, जिसे यूटा किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगा। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक समाज संगठित रहेगा तो उसका कोई शोषण नही कर सकता है। वर्तमान में शिक्षकों से बीएलओ, डीबीटी, एमडीएम जैसी अनेक योजनाओं का कार्य कराया जा रहा है जिसके कारण शिक्षक अप्रत्यक्ष रुप से दबाव बीएलओ, डीबीटी, एमडीएम जैसी अनेक योजनाओं का कार्य कराया जा रहा है जिसके कारण शिक्षक अप्रत्यक्ष रुप से दबाव में रहता है। उसे इन कार्यों से मुक्त करते हुए सिर्फ शिक्षण कार्य कराना जाना चाहिए। इसके साथ ही सरकार से सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने की मांग की। वहीं उन्होंने म्यूचुअल अंतर्जनपदीय तबादला के तहत जिले में आये 20 शिक्षकों को अब तक विद्यालय पर नियुक्ति नहीं मिलने पर रोष जताते हुए कहा कि इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता की जाएगी। अंत में उन्होंने संघ की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने की नसीहत दी।"
इस अधिवेशन में मण्डल अध्यक्ष अखिलेश सिंह गुंजन ने शिक्षकों को एकजुटता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
वहीं जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया और उपस्थिति शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जिला महामंत्री रुद्र मिश्रा, अंजनी द्विवेदी, रुद्र प्रसाद मिश्रा, निवेदिता रेमी, कृष्ण कुमार, विकास यादव, सूर्य प्रकाश सिंह, संतोष यादव, वकील अहमद, अजय द्विवेदी, रचना अग्रवाल, संघमित्रा राय, त्रिपदा सेंगर, बीएन सिंह, रेखा, सुनिता चौधरी आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।