Sonbhadra News :सिविल बार चुनाव: उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित, अध्यक्ष और सचिव के लिए 3-3 उम्मीदवार
सिविल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की अंतिम सूचि जारी कर दी गई। जाँच, वापसी के बाद फाइनल सूचि के अनुसार अब अध्यक्ष और सचिव पद पर ही मतदान होना है।

sonbhadra
7:24 PM, March 29, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी (सोनभद्र) । सिविल बार एसोसिएशन चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की अंतिम सूचि जारी कर दी गई। जाँच, वापसी के बाद फाइनल सूची के अनुसार अब अध्यक्ष और सचिव पद पर ही मतदान होना है। अध्यक्ष पद के लिए प्रभु सिंह कुशवाहा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव तथा शिवशंकर प्रसाद के बीच मुकाबला होगा तो वहीं सचिव पद के लिए जवाहर लाल एड,महेंद्र जायसवाल एड तथा रामेश्वर राव के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की संभावना जतायी जा रही है। अध्यक्ष और सचिव की प्रतिष्ठापरक चुनाव मे सभी प्रत्याशियों ने अपनी -अपनी जोर आजमाइस शुरू कर दी है और अपने -अपने पक्ष मे गोलबंदी मे जुट गए है। अब 123 मतदाता अपने अध्यक्ष और सचिव का चुनाव करेंगे।
सहायक चुनाव अधिकारी रामेश्वर तिवारी, छोटेलाल, संतोष कुमार अग्रहरि एवं प्रहलाद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष 20 वर्ष से ऊपर के लिए रामजी पाण्डेय, उपाध्यक्ष 10 वर्ष के लिए मनोज मिश्रा एवं अंजनी सिंह तथा सह सचिव प्रकाशन के लिए राजीव मिश्रा,पुस्तकालय के लिए राकेश कुमार तथा प्रशासन के लिए अभिनाथ यादव का निर्विरोध निर्वाचन तय है। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक मतदान होगा, मतदान के आधे घंटे बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी और उसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।
इनसेट - मतदाता सूचि मे नाम शामिल करने की मांग खारीच
दुद्धी, सोनभद्र। सिविल बार एसोसिएशन चुनाव मे दर्जन भर छूटे मतदाताओं ने अधिवक्ता मतदाता सूचि मे नाम शामिल करने की मांग की लेकिन इल्डर कमेटी /चुनाव अधिकारी की टीम ने नाम शामिल करने की मांग खारीच कर दी, चुनाव अधिकारी का कहना है कि नियमानुसार 20 मार्च को 123 मतदाताओ की सूचि प्रकाशित की गई और 22 मार्च तक आपत्ति का समय दिया गया था, इस बीच किसी भी सदस्य ने आपत्ति नही दर्ज करायी, इसलिए अब मतदाता सूचि मे नाम शामिल करना उचित नही है।