Sonbhadra News : मण्डल अध्यक्ष विंढमगंज ने अखाड़ा समिति के सदस्यों को किया सम्मानित
रामनवमी के अवसर पर अखाड़ा समिति के सभी सदस्य रहे मौजूद

सोनभद्र
3:49 PM, April 6, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली में श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित अखाड़ा स्थल पहुंच पदाधिकारियों से विंढमगंज मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने व्यवस्था के तहत हाल चाल जाना। भाजपा के विंढमगंज मंडल अध्यक्ष श्री चौधरी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को श्री राम नाम का अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
इस मौके पर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, उदय कुमार शर्मा, सूरज शर्मा, भगवानदास कन्नौजिया, जसवंत शर्मा, महेंद्र पूरी, पंकज गोस्वामी, विकास कुमार कन्नौजिया, सहित अन्य पदाधिकारियों उपस्थित रहे।
वहीं फुलवार पहुँचकर समिति के सदस्यों को श्री चौधरी ने सम्मानित किया।इस मौके पर कालीन श्रीवास्तव,मांटी श्रीवास्तव, लवकान्त समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।