Sonbhadra News : लम्बे समय से भुगतान नहीं मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे सीएचओ, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
पीबीआई सहित अन्य भुगतान नहीं होने से नाराज सीएचओ ने शनिवार को एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के पदाधिकारियों व सीएचओ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीडीओ को सौंपा। इस दौरान सीएचओ ने आरोप.....

sonbhadra
9:12 PM, January 12, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । पीबीआई सहित अन्य भुगतान नहीं होने से नाराज सीएचओ ने शनिवार को एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के पदाधिकारियों व सीएचओ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीडीओ को सौंपा। इस दौरान सीएचओ ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की गलत कार्यशैली के कारण अगस्त 2025 से उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अब कर्मियों के सामने दो जून की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है।
वहीं जिलाध्यक्ष दीपक सिंह चौहान ने कहा कि "अगस्त 2025 से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। पांच-छह माह से परफार्मेंस बेस्ड इंसेंटिव (पीबीआई), टीए, कम्युनिकेशन और वेलनेस एक्टिविटी का भुगतान रोका गया है। वे अपने पीबीआई इंडीकेटर पर पूर्ण ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद से अब तक भुगतान नहीं हुआ है। उनके समक्ष आर्थिक समस्या बनी हुई है। उन्होंने सीडीओ से पीबीआई का भुगतान कराने की मांग की।"
वहीं सीएचओ विनोद कुमार ने बताया कि "सरकार बार-बार आश्वासन देकर भी स्वास्थ्य कर्मियों को आर्थिक संकट में धकेल रही है। एक तरफ सरकार सीएचओ को गांव-गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानती है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें उनकी मेहनत का मेहनताना महीनों से रोक रखा है। यह न केवल अमानवीय है बल्कि सरकारी वादा खिलाफी का खुला प्रमाण है। यदि सरकार जल्द से जल्द भुगतान जारी नहीं करती तो संगठन बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होगा।"
एक अन्य सीएचओ प्रीति यादव ने बताया कि "उनकी ड्यूटी आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र पर है लेकिन उनकी ड्यूटी 40 किलोमीटर दूर तक हर प्रोग्राम में लगा दी जा रही है, जिसके वजह से मूल कार्य बाधित हो रहा है। वहीं भुगतान नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। सभी सीएचओ यहाँ किराये का कमरा लेकर काम करते हैं और भुगतान नहीं मिलने से रूम रेंट के साथ उनके उनके दैनिक जरूरतें भी पुरी नहीं हो पा रही हैं। नौकरी करके उन्हें घर को स्पोर्ट करना था लेकिन अब उन्हें घर से ही आर्थिक स्पोर्ट लेना पड़ता है।"
इस दौरान रोहित कुमार, शैलेष कुमार, अतुल कुमार, नेहा केशरी, अनिल पटेल, संदीप, प्रीति, निधि, राधिका, सुमन यादव, खुशबू, सुनीता यादव, वंदना मौर्या, अनुराधा यादव, संध्या, आरती, दीक्षा सहित बड़ी संख्या में सीएचओ मौजूद रहे।



