Sonbhadra news : छोटे भाई को थाना से छुड़ाने गया गुजरात, आया शव
गुजरात से मंगलवार को घर एम्बुलेंस से शव आते ही कोहराम मच गया, परिजनों ने शव का दाह-संस्कार कर दिया।

sonbhadra
7:17 PM, January 13, 2026
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
* एक्सीडेंटल मामले में गुजरात में बंद हैं भाई
कोन सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोरवा के टोला पुरानपानी निवासी उदय राम 42 वर्ष पुत्र रामकुमार का गुजरात से मंगलवार को घर एम्बुलेंस से शव आते ही कोहराम मच गया, परिजनों ने शव का दाह-संस्कार कर दिया।
परिजनों से मिलीं जानकारी के अनुसार मृतक के छोटा भाई शम्पू राम कई वर्षों से गुजरात में एक निजी कंपनी में ड्राइवर का काम करता है डेढ़ महिने पहले एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत पर ड्राइवर शम्पू राम वहीं थाना में बंद हैं, थाना में बंद होने की सूचना पर शम्पू राम का बड़ा भाई थाना से छुड़ाने के लिए गया था और 20-25 दिनों से वहीं रहकर थाना व कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहा था कि दो दिन पहले की बड़ा भाई उदय राम की संदिग्ध मौत हो गई जिसका शव मंगलवार को घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। उदय ने छः बच्चों में दो लडकी का शादी कर दिया था, अभी दो लड़कियां व दो लड़के नाबालिग है।



