Sonbhadra News : 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, डीएम व सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन
बीते चार दिनों से जिले की पीएचसी पर धरना दे रही आशाएं गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंच गई। यहां उंन्होने जोरदार प्रदर्शन कर आशा कर्मियों की मांगों को पूरा करने की आवाज उठाई। आशा यूनियन के बैनर तले.....

sonbhadra
10:32 PM, December 18, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । बीते चार दिनों से जिले की पीएचसी पर धरना दे रही आशाएं गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंच गई। यहां उंन्होने जोरदार प्रदर्शन कर आशा कर्मियों की मांगों को पूरा करने की आवाज उठाई। आशा यूनियन के बैनर तले जिलाध्यक्ष तारा देवी के नेतृत्व में आशाओं ने गुरुवार दोपहर डीएम कार्यालय पहुंची और वहाँ प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे के कलेक्ट्रेट में मौजूद होने की सुचना पर आशाओं ने उनके बाहर निकलने पर उनका घेराव करते हुए लंबित मानदेय व सुविधाओं समेत 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सदर विधायक को सौंपा साथ ही आशाओं के मुद्दे को विधानसभा में उठाने की मांग की।
प्रदर्शन कर रही आशाओं का कहना है कि "वर्ष 2019 से उनके भुगतान और प्रोत्साहन राशि देने में विलंब हो रहा है। जिससे उनको काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कोविड काल से लेकर अभी तक आशाकर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका का निर्वाह किया। इसके बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। मांगपत्र में मानदेय बढ़ोत्तरी, उनको सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, ईपीएफ व ईएसआई की सुविधा देने, ग्रेच्युटी भुगतान, 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 50 लाख जीवन बीमा, न्यूनतम मासिक मानदेय तय करने, यात्रा भत्ता व सुरक्षा सुविधा देने, मोबाइल-इंटरनेट खर्च का भुगतान, लंबित प्रोत्साहन राशि का एकमुश्त भुगतान, दुर्घटना में मृत कर्मियों के परिजन को मुआवजा और शिकायत निवारण समिति गठित किए जाने की मांग शामिल है।"
आशाओं ने आगाह किया है कि यदि जल्द ही मांगों को लेकर समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस दौरान जानकी देवी, रिजवाना बेग़म, शिवांगी देवी, सुमित्रा, गीता, संगीता, मीना देवी, राधिका, शांति, आशा देवी सहित बड़ी संख्या में आशाएं मौजूद रही।



