Sonbhadra News: विवाद करने पर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर किया चालान
घोरावल क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर कुछ लोगों ने विवाद कर लिया। मिली सूचना पर पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। सभी का चालान कर दिया।

घोरावल क्षेत्र में विवाद करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी
sonbhadra
5:43 PM, October 23, 2024
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो से पुलिस ने विभिन्न प्रकार के मामलों को लेकर कुल 9 लोगों को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि कन्या की विदाई को लेकर वर तथा कन्या पक्ष में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष से बिमौरी गांव के जगदयाल मौर्य, पिंटू मौर्य तथा अखिलेश मौर्य और दूसरे पक्ष से करमा थाना क्षेत्र के कोलाने गांव निवासी सुनील मौर्या, लवकुश मौर्या तथा बबलू मौर्य का चालान किया गया। बताया कि दोनों पक्ष आपस में लड़की की विदाई को लेकर विवाद उत्पन्न कर बैठे थे। एक पारिवारिक मामले में मुसरधारा गांव निवासी राम निहोर जायसवाल का चालान किया गया। और क्षेत्र में किसी व्यक्ति से रुपये पैसे के विवाद करने के मामले मे जुड़िया गांव के विकास शुक्ला के विरुद्ध मिली शिकायत पर विकास शुक्ला का चालान किया गया। मधका गांव निवासी शिवमुनि का किसी से विवाद करने के मामले में चालान हुआ।