Sonbhadra News : मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ₹99 हजार की ठगी, आंगनबाड़ी सहित दो के विरुद्ध FIR दर्ज
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बारी महेवा गांव में एक महिला से मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 99 हजार रूपये की ठगी की गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री विद्यावती देवी व...

sonbhadra
7:26 AM, October 13, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बारी महेवा गांव में एक महिला से मातृत्व योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 99 हजार रूपये की ठगी की गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री विद्यावती देवी व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए तहरीर में सेराज अहमद निवासी बारीमहेवा ने आरोप लगाया कि "13 सितंबर को आंगनबाड़ी विद्यावती देवी मेरी पत्नी को फोन करते हुए बोला कि मातृत्व योजना का लाभ तभी प्राप्त होगा जब में बाल विकास पुष्टाहार के अधिकारी द्वारा केवाई सी हो जायेगा। इसके लिए जिले के अधिकारी बात करेंगे जो कहेंगे करना होगा। जब मेरी पत्नी बात की और सत्यापन के नाम पर एक अधिकारी के कहे हुए के अनुसार मोबाइल पर डाटा जानकारी दी। इसी बीच मेरे मोबाइल पर खाता से 99 हजार रूपये धनराशि कटने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।"



