Sonbhadra News : चैत्र नवरात्र आज से शुरू, मां कुंडवासनी धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गयी है । देर रात से ही श्रद्धालुओं का कुंडवासिनी धाम कुड़ारी पहुंचना शुरू हो गया था । मां की श्रृंगार करने के बाद चार बजे में भोर में ही मंदिर का कपाट खुल गया।

मां कुंडवासनी
sonbhadra
10:38 AM, March 30, 2025
रवींद्रनाथ पाठक (संवाददाता)
★ प्रथम दिन चार बजे भोर में खुला मंदिर का कपाट
जुगैल (सोनभद्र) । आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गयी है । देर रात से ही श्रद्धालुओं का कुंडवासिनी धाम कुड़ारी पहुंचना शुरू हो गया था । मां की श्रृंगार करने के बाद चार बजे में भोर में ही मंदिर का कपाट खुल गया।उसके बाद आरती पूजन किया गया । माता की एक झलक पाने के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। भक्त माता की आरती में शामिल होने के बाद उनके चरणों में माथा टेक रहे हैं । भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा के जवान तैनात किए गए हैं ।
वहीं नवरात्र को देखते हुए दुकानें भी रात से सज गयी थी। भक्त नारियल-चुनरी व प्रसाद के साथ दर्शन-पूजन कर रहे हैं। उस दौरान जय माता दी और मां की जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान हो रहा है ।