Sonbhadra news : ईसीआरईयू के बैनर तले ध्यानाकर्षण दिवस का हुआ आयोजन
पूरे ईस्ट सेंट्रल रेलवे क्षेत्र के सभी शाखा कार्यालयों एवं स्टेशनों पर एकदिवसीय ध्यानाकर्षण दिवस का आयोजन किया गया।

sonbhadra
7:18 PM, August 13, 2025
घनश्याम पांडेय/विनित शर्मा (संवाददाता)
चोपन। ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन (ईसीआरईयू) के आह्वान पर बुधवार को पूरे ईस्ट सेंट्रल रेलवे क्षेत्र के सभी शाखा कार्यालयों एवं स्टेशनों पर एकदिवसीय ध्यानाकर्षण दिवस का आयोजन किया गया। चोपन में यूनियन के अध्यक्ष संतोष दुबे के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में रेल कर्मचारियों ने रेलवे प्रशासन का ध्यान विभिन्न ज्वलंत मुद्दों की ओर आकृष्ट कराया। आंदोलन के दौरान प्रमुख मांगों में सातवें वेतन आयोग के अनुसार बोनस का भुगतान, लागू किए गए चारों श्रम कानूनों को वापस लेने, पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली तथा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान जैसी बातें प्रमुख रहीं। कार्यक्रम में शाखा सचिव राम लखन सिंह ने कर्मचारी एकता पर जोर देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती ही कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा कर सकती है।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सतीश मौर्य, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत, वासुदेव, नसीम, उपेंद्र, विनय, वीरेंद्र, चंदन श्रीवास्तव, मुकेश, आकांक्षा, धर्मेंद्र, पप्पू, रविंद्र, विकास, रोहित, दिलीप, कुंजीलाल, उमेश, रवि, विमलेश सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी मौजूद रहे।