Sonbhadra News : सीडीओ ने 26 क्षय रोगियों को वितरित किया पोषण पोटली
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 26 क्षय रोग से ग्रसित रोगियों को पोषक पोटली का वितरण किया...

टीबी मरीज को पोषण पोटली का वितरण करती सीडीओ जागृति अवस्थी व सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार.....
sonbhadra
11:00 PM, October 24, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 26 क्षय रोग से ग्रसित रोगियों को पोषक पोटली का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य मुख्य विकास जागृति अवस्थी ने क्षय रोगियों का मनोबल बढ़ाते हुए समय पर दवा लेने एवं दवा का कोर्स पूरा कर क्षय रोग से मुक्त होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस प्रकार रेडक्रॉस शाखा सोनभद्र के सदस्यों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए शासकीय कार्य में स्वास्थ्य विभाग का बढ़ चढ़कर सहयोग किया जाता है।
पोषक पोटली वितरण के अवसर पर अपर जिलाकिारी(वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, ए0सी0एम0ओ0 व गणमान्य अधिकारियों के साथ सदस्य धर्मेंद्र जायसवाल, अमित चंदेल एवं सरकारी सचिव डॉ0 सुमन कुमार उपस्थित रहे।



