Sonbhadra news : सड़क पर डंप राख बन रहे हैं दुर्घटना के कारण,बाइक सवार घायल
तेज रफ्तार से जा रहा बाइक सवार सड़क पर गिरे पड़े राख पर फिसलकर अनियंत्रित हो जाने से गिरकर घायल हो गया

sonbhadra
11:17 AM, October 25, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा और परासपानी के बीच वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर शुक्रवार की रात गुरमुरा की तरफ से तेज रफ्तार से जा रहा बाइक सवार सड़क पर गिरे पड़े राख पर फिसलकर अनियंत्रित हो जाने से गिरकर घायल हो गया । बाइक सवार को राहगीरों ने घायल अवस्था में देख तत्काल डायल 112 नम्बर पुलिस व चोपन पुलिस को सूचना दी गई वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का उपनिरीक्षक रामफेर यादव ने स्थानीय लोगों के मदद से डायल 112 नंबर पुलिस के वाहन से कोटा निवासी रमेश पुत्र भुनेश्वर गुप्ता को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया दिया।
घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि उर्जांचल क्षेत्र में स्थित पावर प्लांट से निकलने वाले राखड़ की परिवहन करने वाले वाहन हाथीनाला से तेलगुड़वा तक स्थित राज्य मार्ग किनारे राखड़ को डंप व खाली करके चले जाते है जो दुर्घटना का कारण बनते जा रहा है आए दिन बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं ।



