Sonbhadra News : राहुल गाँधी के संघर्षों का परिणाम है जाति जनगणना - करमचंद बिंद
आज जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक उरमौरा स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव प्रभारी करमचंद बिंद मौजूद....

बैठक को सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़......
sonbhadra
11:07 PM, May 6, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक उरमौरा स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव प्रभारी करमचंद बिंद मौजूद रहे। बैठक का संचालन पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने किया। वहीं बैठक में संगठन सृजन व आगामी 14 मई को जिला स्तरीय, विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ सम्मेलन पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि "संगठन सृजन का काम शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा संगठन में नए लोगों के साथ-साथ पुराने लोगों को भी वरिष्ठता के आधार पर जगह दिया जाएगा। संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन जोरदार ढंग से किया जाएगा जिससे जिले के लोगों को शीर्ष नेतृत्व की मंशानुरूप संदेश दिया जा सके।
वहीं प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी करमचंद बिंद ने कहा कि जो जाति के आधार पर संगठन चलाने वाली पार्टी जाति जनगणना कराने से भाग रही थी वही हमारे नेता राहुल गांधी के जाति पर सवाल उठाते थे अब जाति जनगणना सरकार करवा रही है सबकी जाति का पता मिल जाएगा और उसके भागीदारी के हिसाब से जितनी हिस्सेदारी इसका भी पता लग जाएगा। सिर्फ सरकार ईमानदारी से जाति जनगणना करवा दे। हमारे नेता ने जाति जनगणना के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष किया, जिसका परिणाम की जाति जनगणना पास किया गया।
पूर्व प्रदेश सचिव कमले ओझा ने कहा कि जैसे आरक्षण की सीमा की प्रबंध को हटाने में सहायक होगी जिससे सभी को उनके भागीदारी के हिस्सा हिसाब से मिल पाएगी जो आज के परिदृश्य से जरूरी है।
पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सेतराम केसरी, जिला अध्यक्ष सेवादल कौशलेश पाठक ने कहा कि यदि भाजपा सरकार जाति जनगणना सही ढंग से नहीं करवाया तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव की सीटी अस्पताल की मांग को अब कांग्रेस का साथ मिलेगा। कांग्रेस पार्टी इस मांग को जिलाधिकारी सहित प्रदेश स्तर पर उठाएगी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव, जितेंद्र पासवान, विनोद तिवारी, जिला महासचिव दयाशंकर पांडेय, बाबूलाल पनिका, प्रदीप सिंह, नागेश मणि पाठक, जिला सचिव आशीष सिंह, सईद खान, रामेश्वर यादव, राहुल पटेल, जितेंद्र पांडेय, ओ0पी0 सिंह, शहर उपाध्यक्ष प्रांजल श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, प्रदीप चौबे, शंकर भारती , पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव शीतला पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष मदन गुप्ता, निगम मिश्रा, बंशीधर पांडेय, लल्लू राम पांडे, अमरेश देव पांडेय, रामबिला पनिका, साजिद, अहमद हुसैन, सुधीर पाठक, अर्जुन सिंह, रामलखन, रामबिलास, सुरेश पांडेय, मकबूल अहमद, सरफराज, दिनेश धर दुबे, रिचर्ड डेविड सहित अन्य लोग मौजूद रहे।