Sonbhadra news : आरपीएफ जवानों के साथ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ ड्यूटी के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित मारपीट व जान से मारने की धमकी आदि संबंधित मामले में नामदज आरोपियों के खिलाफ थाना चोपन में मुकदमा दर्ज किया गया।

sonbhadra
7:48 AM, October 18, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) चोपन थाना अंतर्गत सलईबनवा और गुरमुरा रेलवे स्टेशन के मध्य क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ ड्यूटी के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित मारपीट व जान से मारने की धमकी आदि संबंधित मामले में नामदज आरोपियों के खिलाफ थाना चोपन में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात 10:30 बजे सलईबनवा रेलवे स्टेशन से गुरमुरा रेलवे स्टेशन के बीच ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षी विक्रम सिंह रावत निवासी ग्राम बुल्हाड थाना चकराता जिला देहरादून उत्तराखण्ड हाल पता आरपीएफ बैरक रेणुकूट के साथ प्रधान आरक्षी रामसेवक यादव व आरक्षी रणवीर कुमार मिश्रा के द्वारा थाना चोपन में तहरीर देकर अवगत कराया कि अनिल कुमार गोड (24 ) पुत्र राम सिंह ,लालता सिंह गोड ( 21)पुत्र पुत्र राम अवतार गोड, सोनू कुमार गोड (24 )पुत्र रामलखन गोड , मुकेश कुमार गोड पुत्र रामसूरत गोड समस्त निवासीगण पटेहवा कोटा थाना चोपन के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने व रेणुकुट बैरक के आरपीएफ स्टाफ के साथ निगरानी कर रहे एएसआई बंशीधर प्रधान आरक्षी राम सेवक यादव व आरक्षी रणधीर कुमार मिश्रा को गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं आरपीएफ के एएसआई बंशीधर पर पत्थर फेक कर मार पीट किए जाने से एएसआई बशीधर का पैर टूट जाने एवं मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया ।
आरपीएफ कर्मचारियों के तहरीर के आधार पर मामले में मु0अ0सं0 365/25 धारा 115(2),352,351(3), 121(2), 125, 117(2) बीएनएस व 7 CLA एक्ट बनाम अनिल कुमार गोड, लालता सिंह गोड ,सोनू कुमार गोड, मुकेश कुमार गोड समस्त निवासीगण पटेहवा कोटा थाना चोपन सोनभद्र के विरुद्ध थाना चोपन में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।