Sonbhadra News : जच्चा-बच्चा मौत मामले में अस्पताल संचालक पति-पत्नी के विरुद्ध FIR दर्ज
निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत मामले में पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर अस्पताल संचालक और उसकी पत्नी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही.....

sonbhadra
11:17 PM, October 31, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत मामले में पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर अस्पताल संचालक और उसकी पत्नी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
बताते चलें कि प्रसव पीड़ा होने पर बभनी निवासी सोनी (22वर्ष) को परिजनों द्वारा गत 28 अक्टूबर को दुद्धी कस्बे के रामनगर स्थित देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ आपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अगली सुबह अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर जमकर हंगामा किया था।
वहीं प्रभारी सीएमओ डॉ0 पी0के0 राय ने बताया कि देव हॉस्पिटल को पूर्व में भी अवैध रूप से संचालित होने पर तीन बार सीज किया जा चुका है साथ ही दो बार थाने में जबरन हॉस्पिटल संचालन को लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इसके बाद भी ताला तोड़कर अस्पताल का संचालन किया जा रहा था।
वहीं सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय ने बताया कि "मृतका के पति बभनी निवासी नीरज कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी 22 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर 28 अक्टूबर की रात्रि साढ़े 10 बजे रामनगर रोड स्थित देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया, इसके बाद अस्पताल संचालक ने ऑपरेशन शुरू कर दिया। ऑपरेशन के बाद पहले बच्चा और फिर जच्चा की मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि अस्पताल के संचालक धर्मेंद्र पाल व उसकी पत्नी सीमा पाल की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित की तहरीर और सीएमओ कार्यालय द्वारा देव हॉस्पिटल के अवैध संचालन की सुचना पर अस्पताल के संचालक धर्मेंद्र पाल व उनकी पत्नी सीमा के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले कीमें अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।"



