Sonbhadra News : ट्रक में टक्कर के बाद कार में लगी आग, कार जलकर ख़ाक
पुलिस ने किसी तरह कार को किनारे कराया, लेकिनअचानक कार में शॉर्ट सर्किट हुई औऱ धुँआ निकलने लगा, जब तक लोग कुछ समझ पाते कार धू-धू कर जलने लगी ।

हादसे के बाद कार जलकर ख़ाक
sonbhadra
12:16 PM, May 6, 2025
जयनाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर (सोनभद्र) । सोमवार की देर शाम तेज आंधी-पानी के बीच खराब मौसम में एक के बाद एक हादसे हुये। वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर मधुपुर नवीन सब्जी मंडी के समीप हाइवा ट्रक में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी जिसके कारण जाम लग गया । जाम के कारण दक्षिणी तिराहे तक ट्रक बेतरतीब ढंग से खड़ी हो गयी, रात्रि लगभग 12 बजे के करीब एक हुंडई कार चालक रावर्ट्सगंज की तरफ आते समय खड़ी ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । पुलिस ने किसी तरह कार को किनारे कराया, लेकिनअचानक कार में शॉर्ट सर्किट हुई औऱ धुँआ निकलने लगा, जब तक लोग कुछ समझ पाते कार धू-धू कर जलने लगी । आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक कार जल कर खाक हो गयी थी । उधर घायल हाइवा चालक को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।