Sonbhadra News : कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, पीछे से आ रहा टेम्पो भी पटला, दो घायल
चोपन थाना व डाला चौकी क्षेत्र बार्डर पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी , पिछे से आ रही टेम्पो भी अनियंत्रित होकर पलटी जिसमें एक महिला एक युवती को मामूली चोट आ गई।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
sonbhadra
12:44 PM, April 19, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय चोपन थाना व डाला चौकी क्षेत्र बार्डर पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी , पिछे से आ रही टेम्पो भी अनियंत्रित होकर पलटी जिसमें एक महिला एक युवती को मामूली चोट आ गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की देर शाम चुर्क बाजार से शक्तिनगर जा रहे स्विफ्ट डिजायर कार सवार तेलगुड़वा और डाला चढ़ाई के मध्य थाना क्षेत्र चोपन व डाला चौकी बार्डर के पास पहुंचते ही एक अज्ञात जानवर सामने आ गया उसको बचाने के चक्कर में स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग दस से पंद्रह फीट निचे खाई में जा घुसी जिसमें कार चालक समेत अन्य एक पुरुष दो महिला सवारों को हल्का फुल्का चोट आ गई । वहीं पिछे से डाला से परासपानी जा रही थी टेम्पो भी किसी कारण वश अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे टेम्पो सवार कोटा जडगा खाड़ी निवासी दुर्गावती देवी पत्नी गुलाब गोंड, पुनम कुमारी पुत्री गुलाब गोंड एक ही परिवार के दो महिला घायल हो गई ।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पीआरबी चोपन व हल्का इंचार्ज रविन्द्र पांडेय ने स्थानीय लोगों के मदद से ऐम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को सीएचसी चोपन भेजवाया ।