Sonbhadra news : मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रमण हटाने का चला अभियान
मारकुण्डी मीनाबाजार जिला जेल मुख्य मार्ग स्थित दोनो पटरियों पर अतिक्रमणकारियों को हटाने को लेकर शुक्रवार पुलिस प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग, चकबंदी विभाग अन्य अधिकारियों समेत सभी को सूचित किया।

sonbhadra
7:02 PM, October 31, 2025
राकेश चौबे
* पुलिस प्रशासन समेत विभागीय अधिकारियों ने सभी अतिक्रमणकारियों को किया अगाह
मारकुंडी सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी मीनाबाजार जिला जेल मुख्य मार्ग स्थित दोनो पटरियों पर अतिक्रमणकारियों को हटाने को लेकर शुक्रवार पुलिस प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग, चकबंदी विभाग अन्य अधिकारियों समेत सभी अतिक्रमणकारियों को सूचना के माध्यम से अवगत कराते बताया की सड़क के मध्य से निर्धारित दूरी के अन्दर अपनी व्यवसाय प्रतिष्ठान घर मकान झोपड़ी गोमती इत्यादि हटा ले अन्यथा सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा हटा दिया जायेगा।जो मौके पर ही पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में दर्जन भर गोमती छोपड़ीया लोगों ने हटाना शुरु कर दिया।
उक्त अवसर पर मुख्य रुप से गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी योगेंद्र पाण्डेय, पीडब्ल्यूडी जेई रवि मौर्या, चकबंदी विभाग लेखपाल मनोज पाण्डेय, राजीव मिश्रा, सतेंद्र यादव,गुलशन सरोज,धीरेंद्र यादव,बृजेश यादव,छोटे,शुभम गुप्ता, अवधेश गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे।



