Sonbhadra news : बनारस से बीजपुर जा रही बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, घायल
बभनी के महुअरिया चपकी मोड़ के समीप गुरूवार की रात्रि बाइक सवार बस की चपेट में आ गया। टक्कर एसी हुई की वह बस में घसीटता कुछ दुर जा गिरा

sonbhadra
3:00 PM, August 8, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
- घायल अवस्था में कुछ दुर तक घसीटा बाईक सवार को
- बभनी बीजपुर मार्ग पर रात्रि 11 बजे की घटना
बभनी। थाना क्षेत्र बभनी के महुअरिया चपकी मोड़ के समीप गुरूवार की रात्रि बाइक सवार बस की चपेट में आ गया। टक्कर एसी हुई की वह बस में घसीटता कुछ दुर जा गिरा। बस में सवार लोगों के शोर मचाने पर चालक बस खड़ा कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बनारस से बीजपुर जा रही नीजि बस बभनी बीजपुर मार्ग पर गुरूवार की रात्रि के ग्यारह बजे महुअरिया -चपकी के पास बाइक सवार 25 वर्षीय राम औतार पुत्र भगवान सिंह को धक्का मार दी। धक्के के बाद बाइक सवार बस में फंस गया और घसीटता हुआ कुछ दूर तक गया। बस में सवार लोगों के शोर मचाने पर चालक बस खड़ा कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बभनी पुलिस को दी सूचना पर उपनिरीक्षक शिवमूरत ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।