Sonbhadra news : अमवार-दुद्धी मार्ग पर गिरा विशाल बबुल का पेड़, दूसरे दिन आवागमन हुआ बहाल
देर रात्रि अमवार दुद्धी मार्ग पर विशालकाय बबुल का पेड़ गिर गया । जिससे रास्ता पूरी तरह बड़ हो गया । कुछ ग्रामीणों ने मशक्कत कर कुछ टहनियों को काट कर छोटे वाहनों के लिए रास्ता बहाल किया ।

sonbhadra
8:29 PM, August 5, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार सोनभद्र । सोमवार की देर रात्रि अमवार दुद्धी मार्ग पर विशालकाय बबुल का पेड़ गिर गया । जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया । मंगलवार काफी मशक्कत के बाद देर शाम सड़क से मलबा
को हटाया गया । हालांकि दोपहर ग्रामीणों ने पेड़ की कुछ टहनियों को काटकर हटाया था, जिससे छोटे वाहनों का आवागमन धीरे-धीरे शुरू हुआ । दिन भर इसी मार्ग से कई अधिकारियों का वाहन कनहर बांध पर आये-गए लेकिन किसी ने दिनभर मे पेड़ हटवाने की कोशिश नही किया । आखिरकार देर शाम वन क्षेत्राधिकारी बघाडू सरिता गौतम ने बताया कि अभी सूचना मिली है, वे छुट्टी पर है लेकिन मौके पर टीम भेजते है । जिसके बाद मौके पर पहुचे वन दरोगा विशाल व साजिद हुसैन ने आरा मशीन से पेड़ के टुकड़े करा कर सड़क खाली कराया ।