Sonbhadra News : बस और एम्बुलेंस मे जोरदार टक्कर, एम्बुलेंस चालक सहित 13 लोग घायल
बभनी थाना क्षेत्र के रेणुकूट-बभनी मार्ग पर राजपूत ढाबा के समीप बस और एम्बुलेंस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एम्बुलेंस चालक समेत 13 लोग घायल हो गए ।
.jpg)
बस की टक्कर के बाद खड़ी क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस
sonbhadra
8:25 PM, April 14, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
◆ बभनी मार्ग पर राजपूत ढाबा के पास हुई घटना
◆ एम्बुलेंस चालक की स्थिति गंभीर
बभनी (सोनभद्र) । बभनी थाना क्षेत्र के रेणुकूट-बभनी मार्ग पर राजपूत ढाबा के समीप बस और एम्बुलेंस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एम्बुलेंस चालक समेत 13 लोग घायल हो गए । सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया। वहीं एम्बुलेंस के चालक की हालत गंभीर बनी हुई है ।
जानकारी के अनुसार रेणुकूट से बीजपुर जा रही नीजी बस एवं बभनी थाना क्षेत्र के कर कच्छी गांव में बनारस से शव छोड़कर वापस रेणुकूट की तरफ जा रही एम्बुलेंस में राजपूत ढाबा के समीप आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बस में बैठे 12 यात्री घायल हो गए । वहीं एम्बुलेंस के चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में सीता देवी 32 निवासी रेणुकूट, सुशीला देवी 45 निवासी बंधौरा मध्यप्रदेश, रामनारायण 48, बंधौरा, राजकुमारी 21 निवासी अनपरा, रामायण 18 नघिरा, सुशीला देवी 60 निवासी रेणुकूट, संजय कुमार 28 इंजानी, प्रभु दयाल 30 डोडहर बीजपुर, रामदास 50 खोतोमहुआ, भारती देवी 25 खोतोमहुआ, शकुंतला देवी 23 खोतोमहुआ, विशाल कुमार 25 खोतोमहुआ तथा एम्बुलेंस चालक इकबाल निवासी चन्दौली घायल हो गए। घायलों में एम्बुलेंस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को बभनी पुलिस तथा प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल घटनास्थल पर पहुंच गए और एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भिजवाया। एम्बुलेंस के चालक की हालत गंभीर होने की दशा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।