Sonbhadra News : नगर के विकास के लिए 58.64 करोड़ रूपये के बजट को मिली मंजूरी
नगर पालिका बोर्ड की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 58.64 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट को मंजूरी दी गई। नगर में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने पर.....

नपा के बोर्ड की बैठक को सम्बोधित करती चेयरमैन रूबी प्रसाद....
sonbhadra
7:58 AM, September 5, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• नपा के बोर्ड की बैठक में छाया जल निकासी का. मुद्दा
• अभियान चलाकर हटाया जायेगा अतिक्रमण
• जलकर व गृहकर की बकाया वसूली के लिए लागू होगी छूट योजना
सोनभद्र । नगर पालिका बोर्ड की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 58.64 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट को मंजूरी दी गई। नगर में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी।
बैठक में यह तय किया गया कि पहले तीन बार नोटिस दिया जाएगा, इसके बाद कब्जे हटवाए जाएंगे। वहीं, जलकर, गृहकर की बकाया वसूली के लिए छूट योजना लागू करने पर भी सहमति बनी। इस दौरान जलनिकासी का मुद्दा छाया रहा। सबसे निचले इलाके नई बस्ती के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया गया।
चेयरमैन रुबी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद नगर के सर्वांगीण विकास के लिए अपने सुझाव रखे। इस दौरान यह तय किया गया कि सीमा विस्तार के बाद नगर में तालाबों-पोखरों की संख्या 18 हो गई है। इन तालाबों पर मत्स्य पालन के लिए पट्टा दिया जाए, इससे नगर पालिका की आमदनी बढ़ेगी।
पिछले दिनों हुई बरसात के कारण नगर की सड़कों पर हुए जलभराव से उत्पन्न हुई परेशानी के लिए सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद सबसे पुराने और निचले इलाके नई बस्ती की जलनिकासी के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया गया। इसे पूरा करने के लिए शासन से अतिरिक्त बजट की मांग की जाएगी।
इसी तरह इमरती कॉलोनी और अन्य प्रमुख इलाकों के लिए भी वहां की परिस्थितियों के अनुसार योजना बनाने की जरूरत बताई। फ्लाईओवर के नीचे नाले की सफाई उपसा की ओर से न कराए जाने पर सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। कहा कि निर्माण के समय ही उपसा को इसकी जिम्मेदारी तय की गई थी। बावजूद नगर पालिका को सफाई करानी पड़ रही है। जगह-जगह नाले को खुला छोड़ दिया गया है, जिससे हादसे हो रहे हैं। इस अव्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखने को निर्देशित किया गया।
बैठक में ईओ मुकेश कुमार, सभासद मनोज चौबे, अनवर अली, भैयालाल कन्नौजिया, दीपिका सोनी, अशोक पटेल, गायत्री सिंह आदि मौजूद रहीं।