Sonbhadra News : दरवाजा तोड़कर पंचायत भवन से लैपटॉप समेत हजारों के सामान चोरी
स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुआर गांव के पंचायत भवन का दरवाजा तोड़कर बुधवार की देर रात चारों ने वहां रखे पंचायत सहायक का लैपटॉप, बैटरी इन्वर्टर सहित कई सामान चुरा लिए और फरार हो गए। आज सुबह ग्रामीणों...

चोरी गए सामान दिखाती पंचायत सहायक व टुटा दरवाजा...
sonbhadra
8:17 PM, March 27, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुआर गांव के पंचायत भवन का दरवाजा तोड़कर बुधवार की देर रात चारों ने वहां रखे पंचायत सहायक का लैपटॉप, बैटरी इन्वर्टर सहित कई सामान चुरा लिए और फरार हो गए। आज सुबह ग्रामीणों ने पंचायत भवन का दरवाजा टूटा देखकर प्रधान व पंचायत सहायक को सूचना दी। पंचायत सहायक की तहरीर पर पुलिस जाँच में जुट गयी है।
पंचायत सहायक ज्योति कुमारी ने बताया कि "उन्होंने अपना लैपटॉप, बैग, मंत्रा फिंगर डिवाइस व कुछ जरुरी कागजात पंचायत कार्यालय में ही रखा था। बीती रात चोरों ने उनके सामान के साथ ही पंचायत भवन में लगे प्रिंटर, बैटरी, इन्वर्टर व कुछ सरकारी कागजात चोर उठा ले गए। आज सुबह जब ग्रामीण पंचायत कार्यालय की तरफ से निकले तो उन्होंने कार्यालय दरवाजा टूटा देखकर इसकी सूचना दी। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई।"
पंचायत सहायक ने पुलिस तहरीर देकर जल्द से जल्द चोरों क़ो गिरफ्तार करने व चोरी गए सामानों व सरकारी कागजातों के बरामदगी की मांग की है। पंचायत सहायक की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गयी है।