Sonbhadra News : नदी किनारे मिले युवक के शव की हुई शिनाख्त, 24 दिसंबर से लापता था युवक, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आज सुबह अमौली गाँव के घाघर नदी में मिले युवक के शव की दोपहर तक शिनाख्त हो गई। युवक के शव की शिनाख्त अखिलेश यादव उर्फ कन्हैया यादव (25वर्ष) निवासी नौडिया-पन्नूगंज के रूप में हुई, जो पिछले 10 दिनों.....

पोस्टमॉर्टम हॉउस परिसर में विलाप करती महिलाएं......
sonbhadra
9:44 PM, January 2, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज सुबह रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमौली गाँव के घाघर नदी में मिले युवक के शव की दोपहर तक शिनाख्त हो गई। युवक के शव की शिनाख्त अखिलेश यादव उर्फ कन्हैया यादव (25वर्ष) निवासी नौडिया-पन्नूगंज के रूप में हुई, जो पिछले 10 दिनों से लापता था। परिजनों ने युवक के हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जाँच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अमौली गांव में शुक्रवार की सुबह ग्रामीण खेतों की ओर टहलने निकले थे। इसी दौरान अमौली गांव से सटी घाघर नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया। शव देखते ही ग्रामीणों ने आसपास के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पहले ग्रामीणों की तरफ से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की। वहीं शव की पहचान अखिलेश यादव उर्फ कन्हैया यादव (25वर्ष) निवासी नौडिया-पन्नूगंज के रूप में हुई जो बिते 24 दिसंबर से घर से लापता था, जिसके संबंध में परिजनों ने पन्नुगंत थाने क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पहचान होने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई, सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने कोहराम मच गया। वही परिजनो ने हत्याकर शव को नहर मे फेके जाने का आरोप लगाते हुए रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।



