Sonbhadra News : झाड़ी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
थाना हाथीनाला क्षेत्र के रेणुकूट मार्ग स्थित झरिया मोड भुतहिया पुलिया के पास झाड़ी मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलते ही आस-पास सनसनी फैल गई ।

sonbhadra
3:43 PM, December 3, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) थाना हाथीनाला क्षेत्र के रेणुकूट मार्ग स्थित झरिया मोड भुतहिया पुलिया के पास झाड़ी मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलते ही आस-पास सनसनी फैल गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेणुकूट मार्ग स्थित झरिया मोड भूतिया पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आस-पास के क्षेत्र में शव की पहचान में जुट गई । पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक शव किसी अज्ञात मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की बताई जा रही है जिसका हुलिया सावला रंग इकहरी मजबूत जिस्म दाहिने हाथ में रक्षा व गर्दन में लाल रंग का रक्षा धागा व मट मैला कलर का टीशर्ट और अंदर उजले रंग का बनियान व कत्थई रंग का जांघिया पहने हुए मिला ,चेहरा लंबा व सफेद हल्की दाढ़ी है । स्थानीय पुलिस शव को कब्जे लेकर शिनाख्त व पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है ।



