Sonbhadra News : बैजनाथ के जंगल में पेड़ पर लटकता मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव
बैजनाथ गांव के पास स्थित जंगल में गुरुवार को दिन में बरगद के पेड़ पर एक अज्ञात लड़का व लड़की का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। सूचना के बाद मौकै पर पहुंचे पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।

घटना स्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ करते पुलिस अधीक्षक
sonbhadra
9:00 PM, May 8, 2025
अखिलेश सिंह (संवाददाता)
रामगढ़ (सोनभद्र) । रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ गांव के पास स्थित जंगल में गुरुवार को दिन में बरगद के पेड़ पर एक अज्ञात लड़का व लड़की का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। सूचना के बाद मौकै पर पहुंचे पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बैजनाथ गांव के चौकीदार ने रामपुर बरकोनिया थाने पर सूचना दिया कि गांव से तीन किलोमीटर दूर जंगल में एक बरगद के पेड़ पर एक लड़का व लड़की का शव लटका हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम को भेजा गया और घटना स्थल की जांच किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला दिख रहा है, फिर भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है । दोनो शवों के शिनाख्त हेतु प्रयास किया गया तो मृतक लड़के की पहचान दशरथ पुत्र देव नारायण गोंड उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र एवं मृतका लड़की की पहचान चिन्ता पुत्री रामचन्द्र गोंड़ उम्र लगभग 15 वर्ष निवासिनी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। आपस में प्रेम करते थे तथा शादी करना चाहते थे। दोनों के परिजन मौके पर मौजूद रहे । पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।