Sonbhadra News : ब्लड सेंटर में निगेटिव ग्रुप के ब्लड का टोटा, हो सकती है मुश्किल
निगेटिव ब्लड ग्रुप वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। पुराने जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड सेंटर में निगेटिव ग्रुप के ब्लड की अत्यंत कमीं है। मौजूदा समय में नेगेटिव ग्रुप का एक भी यूनिट ब्लड उपलब्ध नहीं..
sonbhadra
1:53 PM, December 8, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । निगेटिव ब्लड ग्रुप वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। पुराने जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड सेंटर में निगेटिव ग्रुप के ब्लड की अत्यंत कमीं है। मौजूदा समय में नेगेटिव ग्रुप का एक भी यूनिट ब्लड उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदि किसी हादसे में घायल मरीज को निगेटिव ग्रुप के ब्लड की जरूरत होती है तो इसके लिए उनके तीमारदारों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
खून के लिए मरीजों व उनके तीमारदारों को इधर उधर न भटकना पड़े, इसके लिए पुराने जिला अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक की स्थापना की गई थी। स्थापना के बाद इसका व्यापक लाभ भी मरीजों व उनके तीमारदारों को मिलता है। आए दिन शिविर के माध्यम से विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग रक्तदान भी करते रहते हैं। रविवार को जनपद न्यूज़ live की टीम ने पुराने जिला अस्पताल परिसर पहुंचकर जब ब्लड सेंटर का जायजा लिया, तो एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आये। वहाँ लगी ब्लड स्टॉक पॉजिशन के अनुसार, 500 यूनिट क्षमता वाले ब्लड बैंक में मौजूदा समय में निगेटिव ग्रुप के ब्लड का टोटा है।
लैब असिस्टेंट ने बताया कि "मौजूदा समय में कुल 92 यूनिट ब्लड है। इसमें दो यूनिट 'ए' पॉजिटिव, 30 यूनिट ‘बी’ पॉजिटिव और 60 यूनिट ‘ओ’ पॉजिटिव ब्लड मौजूद है। बताया कि वैसे तो निगेटिव ग्रुप के ब्लड की कमीं अक्सर रहती है, लेकिन बीते तीन दिनों से इसका पूरी तरह टोटा पड़ा हुआ है। यह संयोग ही है कि इस बीच निगेटिव ग्रुप के ब्लड की आवश्यकता नहीं पड़ी, अन्यथा संबंधित मरीज व उनके तीमारदारों को व्यापक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता था।"
वहीं जिला अस्पताल के ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ0 अशोक कुमार ने बताया कि "निगेटिव ग्रुप ब्लड वाले रक्तदानियों की सूची कार्यालय में मौजूद है। ऐसे में यदि इमरजेंसी में निगेटिव ग्रुप के ब्लड की जरूरत पड़ती है, तो तत्काल सूची में मौजूद रक्तदानियों से संपर्क किया जाएगा।"