Sonbhadra News :प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत किया रक्तदान
नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व दुद्धी विधानसभा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ ने रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया साथ ही रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन

sonbhadra
7:39 PM, September 18, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व दुद्धी विधानसभा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ ने रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया साथ ही रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन युवामोर्चा अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उत्साह के साथ रक्तदान किया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव में जीत हासिल कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन का विशेष तोहफा देने का संकल्प लिया।रक्तदान करने वालों में जिलामंत्री दिलीप पांडे मण्डल उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल रक्तदान टोली प्रमुख रामबाबू कुशवाहा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर विधायक प्रत्याशी रहे श्रवण गोंड़ तथा नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इससे किसी जरूरत मंद की जिंदगी बचाई जा सकती है। इसके लिए सभी युवाओं को आगे आना चाहिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शाह कार्यक्रम संयोजक मनीष जायसवाल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संगठन के निर्देश पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जो लगातार 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाना है जिसमे कई लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया है साथ ही रक्तदान करने से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। नियमित रूप से रक्तदान करने से हृदय संबंधी जोखिम कारक भी कम हो सकते हैं। नियमित रक्तदान से आपके रक्त की चिपचिपाहट कम होने से रक्त का थक्का जमने, दिल का दौरा पड़ने या स्ट्रोक होने की संभावना कम हो जाती है।
इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुमित सोनी मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह डॉ गौरव सिंह डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी युवामोर्चा महामंत्री विकास मद्धेशिया प्रवीण जायसवाल अनुरोध भोजवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।