Sonbhadra News : शहीद दिवस पर हिंडालको रेणुकूट में रक्तदान शिविर का आयोजन
संवेदना -2 के अंतर्गत रेणुकूट में मनोरंजनालय हिंडालको में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं प्रयास एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।

sonbhadra
7:34 PM, March 21, 2025
शान्तनु कुमार
■ 22 मार्च को सुबह 10 से 4 बजे तक लगेगा रक्तदान शिविर
■ शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर हिंडालको रेणुकूट में लगेगा विशाल रक्तदान शिविर
■ नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट के अभियान
रेनुकूट (सोनभद्र) । संवेदना -2 के अंतर्गत रेणुकूट में मनोरंजनालय हिंडालको में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं प्रयास एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।
संवेदना -2 इंटरनेशनल ब्लड डोनेशन एवं अवेयरनेस कैंपेन अभियान के अंतर्गत पूरे भारत में शहीद दिवस पर चौबीस सौ रक्तदान शिविर लगाकर डेढ़ लाख यूनिट रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया है ।
रक्तदान करने वाले साथियों को शहीदों के परिजनों के हस्ताक्षर किये हुए सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे और वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस लंदन में रजिस्टर कराने का प्रयास किया गया है जिसमें जो भी संस्थाएं प्रतिभा कर रही है सभी संस्थाओं को स्टेट लेवल के कार्यक्रम में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस सर्टिफिकेट भेंट किया जाएगा
संवेदना-2 इंटरनेशनल ब्लड डोनेशन एंड अवेयरनेस कैंपेन के नेशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिंडालको संस्थान में कार्यरत व प्रयास फाउंडेशन एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह के संस्थापक दिलीप कुमार दुबे को रक्तदान क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए निफा के फाउंडर चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू द्वारा बनाया शहीद दिवस पर उत्तर प्रदेश में लगभग 350 रक्तदान शिविर लगाए जा रहे है ।
कोई भी स्त्री या पुरुष जो स्वस्थ है और जिसका उम्र 18 से 65 के मध्य है वजन 45 किलो से अधिक है और हिमोग्लोबिन 12.5 है और पिछले 6 महीने कोई बड़ा ऑपरेशन नहीं हुआ है तो पुरुष 90 दिन के अंतराल पर साल में चार बार और महिला 120 दिन के अंतराल पर साल में तीन बार रक्तदान कर सकती है और रक्तदान करने के बाद रक्तदाता के ब्लड की स्क्रीनिंग होती है जो बाजार मूल्य के लगभग 2750 रुपए होते हैं जिसमें एचआईवी ,सिफलिस,मलेरिया ,टायफायड ,हेपेटसिटिस B,C की जांच होती है तो आप रक्तदान कर पुण्य के भागी बने और एक रक्तदान से चार जिंदगी बचाए ।