Sonbhadra news : ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को बीआरसी खेल मैदान पर आयोजित किया

sonbhadra
3:25 PM, October 31, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी । विकास खंड नगवां के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को बीआरसी खेल मैदान पर आयोजित किया गयाप्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी नगवां धनंजय सिंह ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह बैज अलंकरण अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी महत्वपूर्ण है इससे बच्चों का शरीर स्वस्थ रहता है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।
इस दौरान प्रतिभागियों में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित लम्बी कुद,उची कुद, खो-खो,पीटी आदि विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया इस खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी बच्चे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे इस मौके पर मनोज जायसवाल, देवी सिंह धीरेन्द्र पटेल संजय जायसवाल , अरूणेश पांडे, अरविंद, उमाकांत, अतुल कुमार रमेश पटेल सहित शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रहे।



