Sonbhadra news : स्थाई ब्लाक भवन निर्माण के लिए ब्लाक प्रमुख ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा ने जिला के प्रभारी मंत्री को मांग पत्र सौंप कर तत्काल स्थाई ब्लाक भवन निर्माण का की मांग।

sonbhadra
6:58 PM, January 9, 2026
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन सोनभद्र । विगत पांच वर्षों से पंचायत भवन देवाटन में संचालित ब्लाक को स्थाई ब्लाक भवन निर्माण कराने की मांग को लेकर ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा ने जिला के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल को मांग पत्र सौंप कर तत्काल स्थाई ब्लाक भवन निर्माण का मांग करते हुए कही कि स्थाई भवन नहीं होने से भवन की कमी के कारण तमाम कार्य बाधित हो रहा है सीएससी सेंटर भी नहीं है जिसके कारण लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए , 40-50 किमी दुर जाना पड़ रहा है कोई भी मीटिंग या सभा किराए के कमरा का सहारा लेना पड़ता है , स्थाई भवन नहीं होने से अधिकारी कर्मचारियों को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। जबकि ब्लाक भवन हेतु जमीन भी उपलब्ध है परन्तु धन नहीं मिलने से आजतक भवन निर्माण नहीं हो पाया हैं।



