Sonbhadra news. : भास्कर क्लब द्वारा छठ पूजा पर कंबल वितरण का आयोजन
रिहंद परिसर स्थित सूर्यकुंड घाट पर भास्कर क्लब एनटीपीसी रिहंद नगर द्वारा छठ व्रतियों के बीच कंबल वितरण किया गया ।

sonbhadra
9:20 PM, October 27, 2025
विजय कुमार पटेल (संवाददाता)
बीजपुर ( सोनभद्र ) लोक आस्था के महापर्व छठ पूजन के अवसर पर सोमवार को स्थानीय रिहंद परिसर स्थित सूर्यकुंड घाट पर भास्कर क्लब एनटीपीसी रिहंद नगर द्वारा छठ व्रतियों के बीच कंबल वितरण किया गया । विदित हो कि रिहंद परियोजना के आवासीय परिसर स्थित सूर्यकुंड घाट व शिव मंदिर प्रांगण में पिछले कई वर्षों से छठ महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें एनटीपीसी कर्मियों के अलावा आसपास से सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं भी शामिल होती हैं इसी क्रम में सोमवार की सायं छठ पूजन के पावन अवसर पर परिसर स्थित सूर्यकुंड प्रांगण में भास्कर क्लब द्वारा संध्या अर्घ्य के उपरांत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । क्लब के सभी सदस्यों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर भगवान भास्कर से सभी के सुख समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया । इस मौके पर भास्कर क्लब के सदस्य व कल्याण केंद्र के सचिव आशुतोष कुमार ने बताया कि यह पर्व हमें स्वच्छता के साथ आपसी सद्भाव सिखाता है छठ के दौरान जो श्रद्धा भगवान की आराधना में होती है वही सुख व श्रद्धा का अनुभव मानव सेवा से मिलता है उन्होंने कहा कि छठ महापर्व में यह प्रयास पूजा के साथ मानवता की सेवा भी है छठ पूजा गरीब व अमीर सभी करते हैं ठंड में कंबल वितरण से असहयों को राहत मिलेगी । क्लब के दिवाकर सिंह ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व के इस मौके पर व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त करना मैं अपने जीवन का सौभाग्य समझता हूं उन्होंने आगे कहा कि हमारे भास्कर क्लब द्वारा आगे भी प्रत्येक वर्ष छठ पूजन पर पूजन सामग्री कंबल आदि का वितरण किया जाता रहेगा । कार्यक्रम में बृजेश कुमार, आदित्य चंद्र सौरभ, विक्रम राज, दिव्य प्रकाश, प्रीतम कुमार, दिवाकर सिंह, आशुतोष कुमार, रोशन सिंह, रितेश पांडे,विपिन कुमार, उज्जवल कुमार, सौरभ सिंह, गुड्डू कुमार, राजीव, अमित साव, रोहित कुमार, गुलशन कुमार सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।।



