Sonbhadra news : व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना
स्नान व पूजन के बाद व्रती महिलाओं ने शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की।

sonbhadra
7:32 PM, October 27, 2025
विजय कुमार पटेल (संवाददाता)
बीजपुर (सोनभद्र) सूर्योपासना के महापर्व छठ पर सोमवार को व्रती महिलाओं ने आस्था के साथ नदियों, सरोवरों के घाटों पर पुत्रों और अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंच कर स्नान व पूजन के बाद व्रती महिलाओं ने शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की।
क्षेत्र के दुदहिया मंदिर, बीजपुर बाजार,शिव मंदिर , लेक पार्क,सिरसोती,नेमना,चेतवा,जरहा अजीरेश्वर धाम , पिंडारी सहित कई स्थानों के नदियों तालाबों के घाटों पर बनाई गई वेदियों पर व्रती महिलाओं ने अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए दीप जलाकर बिधि बिधान से पूजन किया।
व्रती महिलाओं ने कमर तक जल में खड़ा होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया इस दौरान हर तरफ छठ्ठी माई के मंगल गीत से समूचा इलाका नदी घाट, बाजार , चट्टी , चौराहा गुंजायमान हो गया। घर से लेकर घाट तक चारो तरफ मेले जैसा माहौल रहा सिर पर दउरा लेकर पहुंची व्रती महिलाओं ने षष्ठी माता की वेदी पर साष्टांग दंडवत कर दीप जलाया तो किसी ने आंचल से रास्तों की धूल बटोर कर अपनी श्रद्धा से दीप प्रज्वलित किया स्वच्छ घाटो पर मेले जैसा माहौल रहा।
व्रती महिलाओं के साथ परिवार के लोग भी सिर पर दउरा लेकर पूजा के लिए घाटों पर पहुंचे ढोलक तथा अन्य वाद्य यंत्रों की धुन पर मंगल गीत गाते हुए महिलाओं की टोली घाटों की तरफ बंढ़ रही थी शाम होते ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी सभी ने विधि विधान से छठ माता की पूजा कर हर व्रती महिलाओं ने सिंदूर का लंबा टीका लगाकर पूजन अर्चन किया। दउरा फल और पूजा सामग्री सजाने के साथ सामानों को जुटाने में महिलाएं जुटी रहीं ।अजीरेश्वर धाम में इस वर्ष विशेष सेल्फी पॉइंट का आयोजन हैं जिसमे सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही।
किसी घाट पर भजन गीत तो कही देवी जागरण का कार्यक्रम चल रहा था
इसी क्रम में बीजपुर बाजार सब्जी मंडी घाट पर मन्नू तिवारी ग्रुप ने रात भर जागरण करके भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव मय महिला आरक्षीयो के साथ सभी छट घाटो पर घूमते नजर आए और अन्य सुरक्षा कर्मी जगह जगह तैनात रहे ।



