Sonbhadra News : नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो ने सोनिया व राहुल गांधी का पुतला फूंका
सोनभद्र में भाजयुमो ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बढ़ौली चौक पर सोनिया गांधी व राहुल गांधी का पुतला फूंका ।

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन
sonbhadra
9:20 PM, April 18, 2025
राहुल सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र में भाजयुमो ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बढ़ौली चौक पर सोनिया गांधी व राहुल गांधी का पुतला फूंका । भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया ।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि देश की आजादी से 2007 तक कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड कंपनी के जरिए कम दाम में खरीद कर अधिक दाम में बेचने का काम किया है । इसलिए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।
विरोध प्रदर्शन में नगर मंडल अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, जिला महामंत्री उत्कर्ष पांडे समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।