Sonbhadra News : जन समस्या एवं भ्रष्टाचार के निस्तारण को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
संपूर्ण समाधान दिवस पर ओबरा तहसील में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाधिकारी को जन समस्याओं के निस्तारण संबंधित तीन सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा।

sonbhadra
10:32 PM, May 3, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
संपूर्ण समाधान दिवस पर ओबरा तहसील में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाधिकारी को जन समस्याओं के निस्तारण संबंधित तीन सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा । ज्ञापन पत्र के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने अवगत कराया कि चोपन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड नंबर 9 में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग द्वारा निर्माण किए गए नाली में भारी भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है, महज कुछ महीने में नाली पूरी तरह से जगह-जगह टूट गई है। जिसकी वजह से जहां तहां नाली का गंदा पानी बहेगा और संक्रामक रोगों के फैलने की आंशका है। साथ ही वार्ड में पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें लगाएं जाने की मांग की गई।
दूसरी ओर डिग्री कॉलेज से लेकर शारदा शारदा मंदिर रोड तक स्पीड ब्रेकर बनवाने को करने को निर्देशित किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान सोनांचल बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता उमेश चंद्र शुक्ला, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक सेठ, मंडल महामंत्री समीर माली मौजूद रहे।