Sonbhadra News : नंदलाल गुप्ता को पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत
बीजेपी द्वारा नंदलाल गुप्ता को पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर चोपन नगर पहुंचने पर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया ।

sonbhadra
11:38 PM, March 17, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । भारतीय जनता पार्टी द्वारा नंदलाल गुप्ता को पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सोमवार को चोपन नगर पहुंचने पर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मौजूद भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया । इस दौरान अंगवस्त्र देकर व माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नंदलाल गुप्ता ने कहा कि शिर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसका पुरे निष्ठा के साथ वहन किया जायेगा संगठन सर्वोपरि है भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है आज यही कारण है कि सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा जानी जाती हैं उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को कोई भी परेशानी नहीं होने देंगे| इस मौके पर संजीव तिवारी, मंडल अध्यक्ष संजय केशरी, प्रदीप अग्रवाल, सत्यप्रकाश तिवारी, रामनिवास तोमर, राजन जायसवाल,धर्मेंद्र जायसवाल, विकास चौबे,सोनी रावत, शबनम मिश्रा,धर्मशीला देवी, डॉ सत्येन्द्र आर्य, विकास सिंह छोटकू आदि मौजूद रहे|