Sonbhadra News :दुद्धी में शटर तोड़कर आभूषण दुकान में चोरी को लेकर अधिवक्ता संघ,स्वर्णकार संघ सहित भाजपा नेताओं ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल ? जताया कड़ा एतराज
दुद्धी में शटर तोड़कर आभूषण दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के जेवरात लेकर फरार अधिवक्ता संघ, स्वर्णकार संघ सहित भाजपा नेताओं ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल ? जताया कड़ा एतराज

sonbhadra
7:43 PM, December 20, 2025
दुद्धी में शटर तोड़कर आभूषण दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के जेवरात लेकर फरार
अधिवक्ता संघ, स्वर्णकार संघ सहित भाजपा नेताओं ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल ? जताया कड़ा एतराज
दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी कस्बे के रामनगर स्थित मुख्य मार्ग पर स्थित एक आभूषण दुकान को चोरों ने रात्रि में निशाना बना दिया।चोरों ने घनी आबादी के बीच स्थित एक ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए।शनिवार की अल सुबह जब मोहल्ले के लोग टहलने के लिए बाहर निकले तो उन्होंने ज्वेलरी शॉप का शटर खुला देखा तत्काल दुकान मालिक को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुकानदार ने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा है। यह दृश्य देखकर वे स्तब्ध रह गए। पीड़ित दुकानदार ने तुरंत डायल 112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम के साथ दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
इनसेट-
अधिवक्ता संघ, व्यापार मंडल एवं भाजपा नेताओं ने चोरी को लेकर जताया कड़ा एतराज
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी कस्बे में हुई चोरी को लेकर दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कुल भूषण पाण्डेय, रामपाल जौहरी, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, विजय, आशीष सहित अन्य अधिवक्ताओं ने एसडीएम निखिल यादव से मिलकर कड़ा एतराज जताया।उधर स्वर्णकार संघ एवं भाजपा नेता श्रवण गौड़ ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर एसडीएम और सीओ को ज्ञापन सौपते हुए चोरियों खुलासे की मांग किया। पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले इसी इलाके में लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक घर का ताला तोड़कर नकदी और लाखों रुपये के गहनों की चोरी हुई थी।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि जब दुद्धी कस्बे में थाना स्थित था, तब रात में पुलिस वाहन और पैदल गश्त नियमित होती थी, लेकिन थाना रजखड़ गांव स्थानांतरित होने के बाद रात्रि पैदल गश्त बंद हो गई है।नगरवासियों का दावा है कि दुद्धी कस्बे में अब तक एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले में चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे में बढ़ती चोरी की घटनाएं और अपराधियों की गिरफ्तारी न होना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।



