Sonbhadra News : भाजपा नेता ने वरिष्ठ खान अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, खनन निदेशक ने दिए जाँच के आदेश
एक तरफ जहाँ प्रदेश में योगी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार विकास महोत्सव मना रही है और विकास महोत्सव के माध्यम से सरकार सुरक्षा, सुसाशन व विकास का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ जनपद....

sonbhadra
7:20 AM, March 27, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । एक तरफ जहाँ प्रदेश में योगी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार विकास महोत्सव मना रही है और विकास महोत्सव के माध्यम से सरकार सुरक्षा, सुसाशन व विकास का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ जनपद सोनभद्र में वरिष्ठ भाजपा नेता अपने ही सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के पास सुरक्षित विभाग खनन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। पुरे मामले पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल द्विवेदी ने खनन निदेशक माला श्रीवास्तव से मुलाक़ात कर वरिष्ठ खान अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते लगाया है। वहीं खनन निदेशक में टीम गठित कर जाँच के आदेश दिए हैं।
खनन अधिकारी अपने चहेतों के साथ मिलकर कराते हैं अवैध खनन -
लंबे समय से ओबरा व डाला में अवैध खनन हो रहा है, इसकी शिकायतें भी लोगों ने की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल द्विवेदी ने इसे मुद्दा बना लिया है। उन्होंने खनन निदेशक व सचिव माला श्रीवास्तव क़ो सौंपे पत्रक के माध्यम से कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खान अधिकारी अपने चहेतों, ड्राइवर और कुछ प्राइवेट कर्मचारियों के जरिए अवैध खनन करवाते हैं। इसमें कुछ खनन और परिवहन माफिया भी शामिल हैं। अवैध वसूली का रेट खान अधिकारी का ड्राइवर तय करता है। दिनभर की वसूली शाम तक वरिष्ठ खान अधिकारी तक पहुंच जाती है। उन्होंने वरिष्ठ खान अधिकारी पर अवैध खनन कराकर सरकार क़ो बदनाम करने का आरोप भी लगाया है।
खनन ओबरा व डाला में और परमिट मध्य प्रदेश की -
भाजपा नेता के मुताबिक, डाला-ओबरा क्षेत्र में खनन होता है लेकिन परमिट दुद्धी या मध्य प्रदेश के दिखाए जाते हैं। बालू खनन में भी यहीं खेल चल रहा है। कुछ खनन व्यवसायी नियमों को दरकिनार कर मशीनों से अधिक मात्रा में खनन कर रहे हैं। पट्टा कहीं का होता है और खनन कहीं होता है। भाजपा नेता ने बताया कि अवैध खनन कर्ता निरंजना श्रीवास्तव पत्नी राहुल श्रीवास्तव व इनके बेटे जो निरंतर अवैध खनन व अवैध रूप से क्रसर प्लांट लगाकर खनन अधिकारी के सहयोग से अवैध खनन कर रहे हैं। इन सभी लोगों की सन 1998 से अब तक खनन पट्टे की और खनन एरिया तथा इनके द्वारा किये गए खनन की जांच की जानी चाहिए। इस पूरे मामले में सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
खनन निदेशक ने गठित की जाँच के लिए पांच सदस्यी टीम-
खनन निदेशक ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम सभी आरोपों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।