Sonbhadra News : बोर्ड परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्र ट्रक से टकराए, तीन छात्र घायल, दो की हालत गंभीर, रेफर
चोपन थाना क्षेत्र के सलखन बाजार में बाइक सवार तीन छात्र ट्रक से टकरा गये । जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को एंबुलेंस से चोपन सीएचसी भेजा गया ।

घटना के बाद जुटी स्थानीय लोगों की भीड़
sonbhadra
2:17 PM, March 6, 2025
नीरज सिंह (संवाददाता)
सलखन (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र के सलखन बाजार में बाइक सवार तीन छात्र ट्रक से टकरा गये । जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है । घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को एंबुलेंस से चोपन सीएचसी भेजा गया । जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो गंभीर छात्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि दो का इलाज सीएचसी चोपन में चल रहा है ।
बताया जा रहा है कि तीनों छात्र अंगद पुत्र छविंद्र, सूरज पुत्र रामसूरत, शुभम पुत्र वीरेंद्र जायसवाल गुरुद्वारा में इंटर की पढ़ाई कर रहे थे और बोर्ड की परीक्षा देने के लिए राजा बलदेव दास बिरला सन घाटी इंटर कॉलेज सलखन जा रहे थे । बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार की ट्रक से टक्कर हो गयी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सीएचसी चोपन भेजा गया । जहां सूरज पुत्र रामसूरत, शुभम पुत्र वीरेंद्र जायसवाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जबकि अंगद पुत्र छविंद्र का इलाज चोपन अस्पताल में चल रहा है ।