Shahjahanpur news : गांव में बांस की झाड़ी में मिला अजगर,वन विभाग की टीम ने पकड़ा
ग्राम सुखचैनपुर में मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव के पास बांस की घनी झाड़ियों में एक अजगर सांप को देखा।

shahjahanpur
6:51 PM, January 20, 2026
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के ग्राम सुखचैनपुर में मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव के पास बांस की घनी झाड़ियों में एक अजगर सांप को देखा। अजगर दिखते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने इसकी वन विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। बांस की घनी झाड़ियों और ऊंचाई पर अजगर के होने के कारण टीम को रेस्क्यू कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके, वन विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता और सूझबूझ के साथ ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़ लिया और उसे जंगल में के लिए अपने साथ ले गए। अजगर के पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।



