Sonbhadra News : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दवा व्यवसाई की मौत
अनपरा थाना क्षेत्र के लैंको गेट नंबर 2 के पास आज सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दवा व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर....

sonbhadra
8:42 PM, March 26, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । अनपरा थाना क्षेत्र के लैंको गेट नंबर 2 के पास आज सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दवा व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया और अग्रिम विधिक कार्यवाही में जूट गयी।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत अनपरा के वार्ड नंबर नं 20 निवासी आशीष जायसवाल (34वर्ष) पुत्र विनोद जायसवाल अनपरा में वैभव मेडिकल स्टोर के नाम से अपनी दवा की दुकान चलाता है। आज सुबह आशीष डिबुलगंज से दवाएं लेकर अनपरा की ओर जा रहा था और जैसे ही वह लैंको गेट नंबर 2 के पास पहुँचा तभी एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में आशीष का सिर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य दुद्धी में भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि शव क़ो कब्जे में लेकर पीएम के लिए दुद्धी भेजवा दिया गया है और तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।